‘जाने सच्ची खुशियों का पासवर्ड’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
रेवाड़ी, 16 मार्च (हप्र) हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर जीवन में खुशहाली लाने वाला कार्यक्रम ‘जाने सच्ची खुशियों का पासवर्ड’ का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला...
Advertisement
रेवाड़ी, 16 मार्च (हप्र) हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर जीवन में खुशहाली लाने वाला कार्यक्रम ‘जाने सच्ची खुशियों का पासवर्ड’ का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाटोदा, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार जलवा, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव चांदावास वाले थे। संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि वर्तमान में भागदौड़ भरे जीवन में, बढ़ते हुए तनाव को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 20 मार्च 2013 से इस दिन को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। हम सभी को मालूम है जो समाज, जो देश खुशहाल रहता है वहां विकास के ज्यादा अवसर बनते हैं। खुशहाल देशों की सूची में भारत को 136वें नंबर पर रखा गया है। भारत को खुशहाली में पहले स्थान पर लाने के लिए हमें मिलकर नये अवसर तलाशने होंगे। संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षाविद डॉक्टर बलबीर अग्रवाल व समाजसेवी प्रोफेसर सी एल सोनी ने कहा कि हमारे सनातन धर्म की मूल भावना है - सबका भला हो - सबका कल्याण हो।महिला प्रधान निशा सीकरी, शिक्षाविद सुमित्रा जलवा व महिला संयोजक शशि जुनेजा ने कहा कि जीवन में खुशियां लाने का सिद्धांत है कि दूसरों का सहयोग करना, जरूरतमंद की सेवा करना। आपकी दी हुई खुशियां कई गुना होकर आपके पास लौटकर आती है। कार्यक्रम में मुख्यत: प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, समाजसेवी राजेंद्र गेरा, सुदर्शन मेहंदीरत्ता, कपिल कपूर, प्रीति, सोनिया कपूर, पुरुषोत्तम नंदवानी, लक्ष्मी नारायण, राहुल व साथियों ने सहयोग किया।
Advertisement
Advertisement