Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जेसी बोस विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने किया दो परियोजनाओं का लोकार्पण

फरीदाबाद, 17 जुलाई (हप्र) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार पाने की संभावनाओं को बढ़ावा देती है। इसलिए हरियाणा के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद के जेसी बोस विश्वविद्यालय में श्री कृष्णा भवन जलपान गृह एवं छात्र गतिविधि केन्द्र का लोकार्पण करते राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।-शिव कुमार
Advertisement

फरीदाबाद, 17 जुलाई (हप्र)

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार पाने की संभावनाओं को बढ़ावा देती है। इसलिए हरियाणा के शिक्षण संस्थानों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान देना होगा।

Advertisement

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीएए फरीदाबाद में लगभग 30 करोड़ रुपये की दो छात्र.केन्द्रित परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे थे। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यपाल ने कहा कि जेसी बोस विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है और विश्वविद्यालय में नई परियोजनाएं विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा को सुविधाजनक बनायेंगी। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि विश्वविद्यालय अनुसंधान, इनोवेशन और उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रहा है। जिन दो नयी परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें से एक बहुमंजिला बालिका छात्रावास है, जिसका नाम भारत की पहली महिला इंजीनियर ए. ललिता के नाम पर रखा गया है। इस बहुमंजिला भवन में 83 कमरें है, जिसमें छात्राओं के लिए आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ चीफ हॉस्टल वार्डन कार्यालय, विजिटर रूम तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है। दूसरी परियोजना जलपान गृह एवं छात्र गतिविधि केन्द्र है, जिसका नाम भगवान श्री कृष्णा के नाम पर रखा गया है। इस बहुमंजिला भवन में कैंटीन, छात्रों के लिए मैस, छात्र क्लबों के लिए व्यवस्था के साथ-साथ छात्र पंजीकरण, छात्रवृत्ति एवं छात्रों से जुड़ी अन्य कल्याणकारी योजनाओं को एक छत के नीचे लाया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा आनंद मोहन शरण ने विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी.2020 के प्रावधानों के अनुरूप शुरू किये गये माइनर डिग्री पाठ्यक्रमों की सूचना पुस्तिका का विमोचन भी किया। समारोह के अंत में कुलसचिव डॉ.् सुनील कुमार गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

समारोह को विधायक नरेन्द्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर ने भी संबोधित किया। समारोह में गुरूग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू भी उपस्थित थे।

Advertisement
×