पेपर लीक पर सरकार की चुप्पी, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ : जमालपुर
कैथल, 8 जून (हप्र)
अंबेडकर नगर स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में बसपा की जिला स्तरीय कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर और विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव डॉ. मनोज ग्रोवर व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर कश्यप ने शिरकत की। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने की। कार्यक्रम में मंच संचालन नव नियुक्त जिला प्रभारी डॉ. गुलाब भाटिया ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कृष्ण जमालपुर ने कहा कि सरकारी भर्तियों में धांधलियों की एक और शर्मनाक कड़ी सामने आई है। सरकारी संरक्षण में सब कुछ तय किया जा रहा है। पेपर की सील टूटी मिलना, पेपर लीक होना, सीसीटीवी और वीडियोग्राफी न होना, गलत प्रश्न पत्र आना, अब इतिहास के प्रश्न भी अन्य राज्यों से कॉपी करना, यह सब दर्शाता है कि परीक्षा महज एक दिखावा है। असल चयन तो पहले ही हो चुका होता है। हिस्ट्री के पेपर में 22 प्रश्न छत्तीसगढ़ और 14 प्रश्न उत्तराखंड से ज्यों के त्यों कॉपी किए गए। इतना ही नहीं टॉपर्स ने 96 में से 94 प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग के बावजूद टॉप किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष पं. पवन शास्त्री, जिला प्रभारी रमेश कश्यप, जिला प्रभारी डॉ. गुलाब भाटिया, हलका कलायत के अध्यक्ष तरसेम बामणी वाला, हलका पूंडरी के अध्यक्ष सूबे सिंह रंगा, हल्का कलायत के प्रभारी विक्रम नरड़, विधानसभा गुहला के अध्यक्ष रामस्वरूप, होशियार सिंह जखौली, कैथल विधानसभा के अध्यक्ष शमशेर रंगा मौजूद रहे।