आंदोलन को लंबा खींचना सरकार की नीति: विक्रांत
हिसार (हप्र): क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी (सीएडब्ल्यूएस) संबंधित भारतीय मजदूर संघ के राज्य प्रधान विक्रांत तंवर ने कहा कि किसी भी धरने या आंदोलन को लंबा खींचना सरकार की नीति है। लिपिकीय वर्ग के धरने को लेकर भी सरकार अपनी...
हिसार (हप्र): क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी (सीएडब्ल्यूएस) संबंधित भारतीय मजदूर संघ के राज्य प्रधान विक्रांत तंवर ने कहा कि किसी भी धरने या आंदोलन को लंबा खींचना सरकार की नीति है। लिपिकीय वर्ग के धरने को लेकर भी सरकार अपनी नीति पर कार्य कर रही है। राज्य प्रधान विक्रांत तंवर मंगलवार को लघु सचिवालय, हिसार के समक्ष बैठे लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उनके साथ कोर कमेटी के अध्यक्ष नेत्रपाल, सदस्य प्रवीण गोयल, राज्य कोषाध्यक्ष सुनील गुर्जर, राज्य मीडिया प्रभारी यशवीर चौहान तथा जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण उपस्थित रहे। धरने की अध्यक्षता हूडा विभाग के लिपिक राजमल तथा बिंदू ने की। विक्रांत तंवर ने कहा कि पिछले 9 वर्ष से जिस भी वर्ग ने अपनी मांगों के लिए अवाज उठाई है सरकार द्वारा उसी वर्ग को दबाने व तोड़ने का कार्य किया है। सरकार द्वारा धरने या आंदोलन को जितना को सके, लंबा बनाया है।

