Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाढ़ का हरियाणा-पंजाब की सरकारें मिलकर हल निकालें : कुमारी सैलजा

रतिया, 18 जुलाई (निस) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी पूर्व सांसद कुमारी शैलजा ने मंगलवार देर शाम को रतिया क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ बचाव को लेकर जिला फतेहाबाद...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रतिया में कुमारी शैलजा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए। -निस
Advertisement

रतिया, 18 जुलाई (निस)

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी पूर्व सांसद कुमारी शैलजा ने मंगलवार देर शाम को रतिया क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ बचाव को लेकर जिला फतेहाबाद को करीब 2 करोड़ का बजट दिया गया है, लेकिन यह बजट कहीं भी खर्च हुआ नजर नहीं आ रहा है। अगर प्रशासन ने समय रहते रंगोई नाले की सफाई करने के साथ-साथ उनके बांधों को मजबूत किया होता तो घग्गर नदी में आई बाढ़ के कारण आज यह हालात न होते। पूर्व सांसद शहर के घग्गर नदी पुल का अवलोकन करने के पश्चात पत्रकारों से रूबरू हो रही थीं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, वरिष्ठ नेता जयपाल सिंह लाली, पूर्व प्रदेश महासचिव मंगतराम लालवास, मनजीत सिंह नथवान, सुधीर गोदारा, अमरदीप सिंह बराड़, सरपंच गुरसेवक सिंह, देवराज हड़ोली, पूर्व पार्षद परमजीत कौर, अशोक गर्ग, ओम प्रकाश खाई, गुरिंद्र हड़ोली, कर्म सिंह हुकमांवाली, गुरदीप चहल व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Advertisement

सैलजा ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा

Advertisement

सिरसा (निस) : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी सैलजा ने मंगलवार को सिरसा दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित ओटू हैड, फिरोजाबाद, धनूर, झोरड़नाली, बनसुधार, मल्लेवाला, खैरेकां, रंगा, लहंगा, मत्तड़ गांवों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की। इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल और उनके मंत्री अब जनता के बीच जाने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार बाढ़ प्रबंधन कार्य शुरू करती तो आज प्रदेश के किसानों के खेत और घर न डूबते।

Advertisement
×