ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांवों के चहुंमुखी विकास व रोजगार पर सरकार का फोकस : कृष्ण बेदी

बेलरखा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, पंचायत ने 55 मांगें रखीं
नरवाना के गांव बेलरखा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का स्वागत करते हुए ग्रामीण।  -निस
Advertisement

नरवाना, 29 अप्रैल (निस) 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि गांवों का चहुंमुखी विकास एवं युवाओं के रोजगार पर राज्य सरकार का मुख्य फोकस है और इस दिशा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। गांवों में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, निर्बाध बिजली आपूर्ति, योजक सड़कों का निर्माण व विस्तारीकरण आदि किया जा रहा है। मंत्री कृष्ण बेदी मंगलवार को गांव बेलरखा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। पंचायत ने मंत्री के समक्ष 55 मांगों की मंजूरी के लिए आवेदन रखा। बेदी ने खेल स्टेडियम के निर्माण, सामुदायिक केंद्र निर्माण, द्वितीय पीएचसी भवन, अस्पताल की चारदीवारी, जल घर नंबर 2 में मोटर रखवाना, तालाब सौंदर्यकरण, व्यामशाला, रामु पत्ती के शमशान घाट की चारदीवारी, पंचायत घर निर्माण, रामु पत्ती ब्राह्मण चौपाल, वाल्मीकि चौपाल निर्माण, हर्बल पार्क निर्माण समेत गांव की अनेक गलियों का निर्माण करवाने को कहा। गांव में पहुंचने पर मंत्री का ग्रामीणों ने फूलमाला और पगड़ी भेंट कर स्वागत किया। युवाओं ने मोटर साइकिलों के जत्थे के साथ मेन रोड से सभा स्थल तक बेदी की अगुवाई की। मौके पर नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा, बलदेव वाल्मीकि, हंसराज समैण, प्रमोद शर्मा, विरेन्द्र नैन, जिला सचिव मंनदीप चहल, सत्यवान शर्मा, सरपंच पिरथी सिंह, सुरेश पांचाल व नगर पार्षद सत्यवान बेदी मौजूद रहे। वहीं मंत्री कृष्ण बेदी ने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement

आवास पर सुनीं आमजन की समस्याएं

बेदी ने कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा में नहरी पानी रोकने का निर्णय लिया है, जो पूर्णत: गैर जिम्मेदाराना है। इस मामले में मुख्यमंत्री सैनी लगातार नजर बनाए हुए हैं और जल्दी ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। पानी रोकने से नरवाना, बरवाला, नारनौंद, हांसी, हिसार, भिवानी सहित कुछ शहरी क्षेत्रों में पेयजल की थोड़ी परेशानी आ सकती है, इसलिए अधिकारी पानी का शेड्यूल बनाकर क्षेत्र वाइज पानी की सप्लाई समय-समय पर करते रहें। संबंधित क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजने के लिए पब्लिक हेल्थ, पंचायत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 24 घंटे पानी सप्लाई करने वाली मोटरों का भी प्रबंध ढाकल हेड पर कर दिया जाएगा। बेदी ने कहा कि सीईओ जिला परिषद, एक्सईन इरीगेशन, पब्लिक हेल्थ, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ योजना तैयार कर ली गई है, कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं लेगा और न ही कोई लापरवाही सहन की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news