सरकार के खाद की उपलब्धता के दावे फेल साबित : अभय सिंह चौटाला
चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू) इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश में खाद के लिए हो रही मारामारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछले कई सालों से हर साल खाद की जानबूझ कर...
Advertisement
चंडीगढ़, 15 जुलाई (ट्रिन्यू)
Advertisement
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश में खाद के लिए हो रही मारामारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछले कई सालों से हर साल खाद की जानबूझ कर किल्लत की जाती है और फिर उसकी जमकर कालाबाजारी की जाती है। खाद की कालाबाजारी का पूरा खेल खाद माफियाओं द्वारा सरकार के संरक्षण में किया जाता है। किसान खाद के लिए परेशान है।
उन्होंने कहा कि हद तो तब होती है जब यूरिया और डीएपी खाद के साथ किसानों को गैर जरूरी चीजें भी खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। सभी किसानों को आधार कार्ड दिखाने पर यूरिया के मात्र पांच और डीएपी के मात्र तीन बैग मिलते हैं जबकि बारिश के बाद किसानों को इससे ज्यादा खाद की जरूरत पड़ रही है।
Advertisement
×