मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही सरकार : विधायक कश्यप

इन्द्री, 4 मार्च (निस) सिंचाई विभाग के स्थानीय विश्राम गृह में विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण एवं...
इन्द्री स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में सोमवार को जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक रामकुमार कश्यप। -निस
Advertisement

इन्द्री, 4 मार्च (निस)

सिंचाई विभाग के स्थानीय विश्राम गृह में विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से शिकायतें लेकर आने वाले लोगों में अधिकतर शिकायतें बिजली, पानी, पेंशन, पानी की निकासी, रोजगार, गरीबी रेखा से नीचे राशन कार्ड बनवाने, गलियां-नालियां, ग्रांट, चौपाल बनवाने, अनुदान राशि दिलवाने, पक्का मकान बनवाने आदि को लेकर आई।

Advertisement

विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। सरकार का यही प्रयास रहा है कि विकास के मामले में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को अछूता नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए हैं उन्हें अवश्य पूरा किया जाएगा। विकास कार्य जितने अधिक होंगे, उतना ही लाभ आमजन को मिलेगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Advertisement