आंगनवाड़ी वर्कर्स की समस्याओं का हल निकालेगी सरकार
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स की समस्याओं का जल्द हल निकाला जाएगा। वे सोमवार को आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान बोल रही थीं। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल तथा विभाग की निदेशक मोनिका मलिक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वर्कर्स की ओर से पोषण ट्रैकर एप व मोबाइल से कार्य करने संबंधित जो भी समस्याएं रखी गई। इन समस्याओं के समाधान के लिए टेक्निकल टीम को हल निकालने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने उनकी मांगों पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व निदेशक को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। श्रुति चौधरी ने कहा कि जिन मांगों का विभाग के स्तर पर हल निकाला जा सकता है, उन पर जल्द कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री के स्तर की मांगों पर चर्चा के बाद उन पर भी सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला और बाल विकास कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोले जा रहे हैं।