नूंह में विकास कार्यों में हुई देरी की जांच कराएगी सरकार
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 फरवरी
नूंह जिला के तीन हलकों पुन्हाना, नूंह व फिरोजपुर-झिरका के अलावा इससे सटे सोहना हलके में विकास कार्यों में हुई देरी की विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जांच करवाई जाएगी। हरियाणा सरकार ने सभी विधायकों को अपने हलकों में पांच-पांच करोड़ रुपये की विकास कार्य करवाने की सिफारिश की थी। फिराेजपुर-झिरका विधायक मामन खान इंजीनियर व नूंह विधायक आफताब अहमद ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया था। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी इस देरी पर कड़ा नोटिस लेते हुए मंत्री को जांच करवाने को कहा।
इन चारों हलकों में कुल 16 करोड़ 1 लाख 32 हजार रुपये के 169 कार्यों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 2019-20 में घोषणा की थी। स्वीकृत हुए कार्यों में से अभी तक 85 कार्य पूर हुए हैं और 37 पर काम चल रहा है। वहीं 47 कार्यों पर अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है। मामन खान इंजीनियर ने कहा कि विभाग द्वारा आंकड़े भी गलत पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।