मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह में विकास कार्यों में हुई देरी की जांच कराएगी सरकार

मामन खान और आफताब अहमद ने उठाया विधानसभा में मुद्दा
Advertisement

नूंह जिला के तीन हलकों – पुन्हाना, नूंह व फिरोजपुर-झिरका के अलावा इससे सटे सोहना हलके में विकास कार्यों में हुई देरी की विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जांच करवाई जाएगी। हरियाणा सरकार ने सभी विधायकों को अपने हलकों में पांच-पांच करोड़ रुपये की विकास कार्य करवाने की सिफारिश की थी। फिराजपुर-झिरका विधायक मामन खान इंजीनियर व नूंह विधायक आफताब अहमद ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया था।

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी इस देरी पर कड़ा नोटिस लेते हुए मंत्री को जांच करवाने को कहा। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार जांच करवाएगी और इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। दरअसल, सरकार ने विधायकों की सिफारिश के बाद फिरोजपुर-झिरका के लिए 5 करोड़ 21 लाख से अधिक, नूंह के लिए 4 करोड़ 85 लाख, पुन्हाना के लिए 4 करोड़ 72 लाख तथा सोहना हलके के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये से अधिक के कार्यों की मंजूरी दी थी।

इन चारों हलकों में कुल 16 करोड़ 1 लाख 32 हजार रुपये के 169 कार्यों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 2019-20 में घोषणा की थी। स्वीकृत हुए कार्यों में से अभी तक 85 कार्य पूर हुए हैं और 37 पर काम चल रहा है। वहीं 47 कार्यों पर अभी तक काम ही शुरू नहीं हो पाया है। मामन खान इंजीनियर ने कहा कि विभाग द्वारा आंकड़े भी गलत पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

देवेंद्र बबली ने कहा कि लम्बे समय तक पंचायतों के चुनाव नहीं हुए। इसके बाद सरकार ने विकास कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग व्यवस्था शुरू की। इस वजह से कार्यों को पूरा करने में देरी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायतों को पैसा ट्रांसफर कर दिया गया था। अब इसे इंजीनयरिंग वर्कर्स विंग में ट्रांसफर किया जा रहा है। इस पर स्पीकर ने कहा, चैक करवा लें। कहीं पैसा गायब ही ना हो गया हो। आखिर में मंत्री ने जांच करवाने का बात कही।

Advertisement
Show comments