‘सांग सम्राट मास्टर नेकीराम के नाम पर सम्मान शुरू करे सरकार’
रेवाड़ी, 6 जनवरी (हप्र)
प्रसिद्ध सांग सम्राट व लोक कवि मास्टर नेकीराम को सरकारी स्तर पर सम्मान दिलाने के उद्देश्य से नगर के मॉडल टाउन में डॉ. बीआर अंबेडकर पार्क स्थित लाइब्रेरी में शनिवार को जिला के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें पार्षद प्रवीण चौधरी, एडवोकेट चंदन यादव, नीरज कुमार, सुचित्रा चांदना, डॉ. सरिता सैनी, रंजना भारद्वाज, सुरेश शर्मा, श्योकरण मेहरा ने कहा कि मास्टर नेकीराम एक प्रसिद्ध सांग सम्राट व लोक कवि रहे हैं। उनके परिवार ने सौ वर्षों तक निरंतर हरियाणवी लोक संस्कृति को बनाए रखा। अकेले मास्टर नेकीराम ने 60 वर्षों तक सांग कला का मंचन करते हुए लोक साहित्य को समृद्ध किया और जनहित के अनेक कार्य करवाए। इसके बावजूद भी सांग सम्राट मास्टर नेकीराम को आज तक किसी भी सरकारी सम्मान से नहीं नवाजा गया, जबकि उनके समकालीन कई लोक कवि धनपत सिंह और दयाचंद मायना सहित मेहर सिंह, प. लख्मीचंद, बाजे भगत के नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कार तथा सम्मान शुरू किए जा चुके हैं। मास्टर नेकीराम को सरकारी स्तर पर अभी तक सम्मान न मिलने से उनके प्रशंसकों में गहरा रोष है। बैठक में सभी संगठनों ने मास्टर नेकीराम के नाम पर साहित्यिक पुरस्कार, चौक, पार्क तथा आईजीयू मीरपुर में चेयर की मांग का प्रस्ताव पारित करते हुए इन्हें जल्द शुरू कराने की मांग की गई।