पेपरलैस रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों का जल्द समाधान करे सरकार : बलजीत सिंह
कांग्रेस के पानीपत शहरी जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब से पेपरलैस रजिस्ट्री शुरू की गई है, लोगों को रजिस्ट्री करवाने में भारी दिक्कत आ रही है। कोई भी रजिस्ट्री करवाने के लिये 503 रुपये...
कांग्रेस के पानीपत शहरी जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब से पेपरलैस रजिस्ट्री शुरू की गई है, लोगों को रजिस्ट्री करवाने में भारी दिक्कत आ रही है। कोई भी रजिस्ट्री करवाने के लिये 503 रुपये का टोकन लेना पड़ता है और एक ही रजिस्ट्री करवाने के लिये कई-कई बार टोकन रिजेक्ट हो रहे हैं। इससे रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों के रिजेक्ट होने वाले टोकन के पैसे व्यर्थ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले पानीपत तहसील में करीब 200 रजिस्ट्री रोजाना हो जाती थीं, लेकिन जब से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू की गई है तब से बहुत कम रजिस्ट्री हो पा रही है। तहसील में रजिस्ट्री कम होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और लोगों के टोकन रिजेक्ट होने से उनके पैसे बेकार जा रहे है। इसके अलावा लोगों को एक ही रजिस्ट्री करवाने के लिये अनेक चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बलजीत सिंह ने कहा कि सरकार व प्रशासन को ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए ताकि लोगों को पहले की तरह ही रजिस्ट्री करवाने में कोई दिक्कत न आये। बलजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि पेपरलैस रजिस्ट्री में लोगों के सामने आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाये।

