लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन 15 तक जारी करे सरकार : विक्रम कसाना
कैथल, 4 जून (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी संगठन की मासिक बैठक किसान भवन पूंडरी में ब्लाॅक प्रधान रणधीर बरसाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना व जिलाध्यक्ष गुरनाम फरल ने बैठक में विशेष तौर पर भाग लिया। बैठक का संचालन विक्रम दुसैण ने किया। कार्यकारी अभियंता प्रदीप शयोकंद को किसानों की समस्याओं को लेकर उनके कार्यकाल पहुंच कर अवगत करवाया गया। विक्रम कसाना ने कहा कि नये ट्यूबवेल कनेक्शन न मिलने के कारण किसान हताश व परेशान हो चुके हैं, लेकिन सरकार द्वारा कोई न कोई शर्त लगाकर ट्यूबवेल कनेक्शन न देकर किसानों को तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई सालों में हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में कई ब्लॉक को डार्क जोन में घोषित कर उन किसानों को, जिन्होंने ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग की सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है, को भी विभाग कनेक्शन देने से टरका रहे हैं।
जिलाध्यक्ष गुरनाम फरल ने कहा कि नये ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के अधिकारी किसानों को मिकाडा सिंचाई विभाग के पास भेज रहे हैं और मिकाडा विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर किसानों को लूट रहे हैं। सरकार ने खेतों के लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द जारी नहीं किये तो पूरे प्रदेश के किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मौके पर बलिंद्र हजवाना, भीम खनौदा, मोनी सिकंदर खेड़ी, नरेंद्र हाबड़ी, सतपाल पुंडरी, शीलू गोलन, दीपा दुसैण, लहणा मुंदडी, रामपाल मुंदडी, आशू कौल व ओमप्रकाश चदंलाना मौजूद रहे।