नहरों से पाइपलाइन हटाने के निर्णय पर पुनर्विचार करे सरकार : सैलजा
सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
Advertisement
चंडीगढ़, 8 जून (ट्रिन्यू)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर सिरसा संसदीय क्षेत्र के रानियां क्षेत्र में घग्गर नदी से निकलने वाली नहरों की पाइपलाइन हटाने से उत्पन्न हो रही गंभीर समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है। सांसद ने कहा कि पाइप हटाने के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए किसानों के लिए उचित व्यवस्था और मानसून से पहले आवश्यक तटबंधों की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू करवाया जाए। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सैलजा ने कहा है कि सिरसा जिला खासकर रानियां क्षेत्र में जल विवाद छिड़ गया है, क्योंकि प्रशासन घग्गर नदी के वर्षा जल को वितरित करने के लिए बनाए गए मौसमी खरीफ चैनलों में अवैध पाइपलाइनों और जल कनेक्शनों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है। सहदेवा, मम्मार और रत्ताखेड़ा इन चैनलों का निर्माण किसानों, खासकर अंतिम छोर के गांवों के किसानों को सिंचाई प्रदान करने के लिए किया गया था। हालांकि, पिछले दो हफ्तों से अधिकारी अनधिकृत पाइपलाइनों, मोटरों और सौर कनेक्शनों को हटा रहे हैं, उनका दावा है कि वे चैनलों के अंत तक पानी पहुंचने से रोक रहे हैं। यह समस्या तब शुरू हुई जब टेल-एंड गांवों के किसानों ने शिकायत की कि उन्हें ऊपरी इलाकों के गांवों में किसानों द्वारा अवैध रूप से बनाए गए ढांचों के कारण बारिश का पानी नहीं मिल रहा है। जवाब में, सिंचाई विभाग ने अर्थमूविंग मशीनों का उपयोग करके पाइपलाइनों को हटाना शुरू कर दिया। इससे विवाद के हालात पैदा हो गए।
सैलजा ने कहा कि मानसून निकट होने के बावजूद तटबंधों की मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है, जिससे बाढ़ की स्थिति में किसानों की फसलें और संपत्ति को भारी नुकसान हो सकता है।
Advertisement
Advertisement