मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को शामिल करे सरकार : सुरजेवाला

चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार जब सीईटी पास आठ गुना प्रत्याशियों को बुला सकती है तो ये सीईटी परीक्षा पास करने...
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार जब सीईटी पास आठ गुना प्रत्याशियों को बुला सकती है तो ये सीईटी परीक्षा पास करने वाले हर क्वालिफाइड बेरोजगार को क्यों नहीं बुला सकती और अब 4 गुणा से सिर्फ 8 गुना क्यों? 20 गुणा क्यों नहीं? क्या मुख्यमंत्री जवाब देंगे? सुरजेवाला ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार का बौद्धिक दिवालियापन एक बार फिर उजागर हो गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो उसे सभी सीइटी पास युवाओं को रोज़गार प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए, नहीं तो ऐसी परीक्षा का अर्थ क्या है। सुरजेवाला ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के युवाओं ने सिर्फ अंगड़ाई ही ली है आगे बहुत बड़ी लड़ाई लड़नी है। प्रदेश के हर वासी से वादा है कि भविष्य में भी हर मसले को इसी तरह पूरे जोर-शोर से उठाया जाएगा।

Advertisement
Tags :
‘सरकारअभ्यर्थियोंशामिलसीईटीसुरजेवाला
Show comments