सफाई कर्मियों का वेतन तुरंत जारी करे सरकार : सुरजीत संधू
करनाल (हप्र)
इनेलो के पूर्व युवा प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत संधू गगसीना ने कहा कि सफाई कर्मचारी पिछले 2 दिन से हड़ताल पर हैं, क्योंकि अब तक जून का वेतन तक नहीं दिया गया। सरकार की लापरवाही का खामियाज़ा वे परिवार भुगत रहे हैं जो किराये के मकानों में रह रहे हैं। उनके बच्चों की स्कूल फीस रुकी हुई है और घरों में रोज़मर्रा की ज़रूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही। संधू ने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक संकट नहीं, बल्कि मानसिक शोषण है। जब सफाई कर्मचारी शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं तो क्या उन्हें समय पर उनका हक देना सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं। इनेलो नेता ने सरकार से मांग की कि वेतन तुरंत जारी किया जाए और कर्मचारियों की जायज़ मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। अगर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो इनेलो पार्टी सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर उतरेगी और धरना स्थलों पर जाकर संघर्ष को समर्थन देगी।