अम्बाला शहर, 31 जनवरी (हप्र)
पिछले महीने हुई बरसात से खराब हुई गेहूं, सरसों व अन्य फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर आज किसान यूनियन अम्बाला ने जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की और डीसी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के संस्थापक सदस्य सुखविंद्र सिंह जलबेड़ा के नेतृत्व में यहां पहुंचे किसानों ने एसकेएम द्वारा आहूत विश्वासघात दिवस आंदोलन में भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बेमौसमी बारिश से खड़े पानी के चलते जिले की हजारों एकड़ फसल खराबी की कगार पर है। इसको लेकर आज किसान इकठ्ठा होकर डीसी कार्यालय पहुंचे हैं जहां उन्होंने डीसी विक्रम सिंह को जल्द फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग की । इसके अलावा किसानों ने सड़कों के किनारे निकासी के लिए बनी ड्रेनों को भी साफ करवाने की मांग रखी। किसानों का कहना है कि भारी बरसात होने के कारण गेहं, आलू, सरसों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। बीमा कंपनियों के सर्वे का काम बहुत धीमा चल रहा ह। सरकार से आग्रह है जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों के लिए मुआवजे का एलान करे। वहीं कुछ किसानों ने बताया कि पानी निकासी ना होने के कारण अभी तक खेतों में पानी खड़ा है। अब आगे फिर 2 दिन बारिश की चेतावनी बताई जा रही है। डीसी ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। एसडीएम व इरीगेशन विभाग को जहां भी पानी खड़ा है, जल्द निकासी करवाने के आदेश दिए गए हैं।
अम्बाला (निस) हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा ने पिछले कई दिनों तक चली बेमौसमी भारी बारिश के कारण खेतों में जलभराव और तेज हवा चलने से फसलों के खराब होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को फसलों का बहुत नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनवरी के महीने में हुई बरसात से जहां आलू, टमाटर, गोभी, सरसों, पशु चारे आदि की फसल को नुकसान पहुंचा वहीं तेज हवा चलने से सरसों, तोडिया की फसल खेतों में पूरी तरह से बिछ गई हैं। चित्रा ने कहा कि सरकार बेमौसमी बारिश से नुकसान की तुरंत गिरदावरी कराए।