किसानों की खाद की मांग जल्द पूरी करे सरकार : सूरजभान
शाहाबाद मारकंडा (निस) इनेलो के प्रदेश सचिव व ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य सूरजभान रतनगढ़ ने सरकार के किसान हितैषी होने के दावों को कोरा झूठ बताया और कहा कि जमीनी हकीकत से सरकार अनजान है। गंभीर खाद संकट को...
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा (निस)
Advertisement
इनेलो के प्रदेश सचिव व ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य सूरजभान रतनगढ़ ने सरकार के किसान हितैषी होने के दावों को कोरा झूठ बताया और कहा कि जमीनी हकीकत से सरकार अनजान है। गंभीर खाद संकट को लेकर किसानों की पुकार सरकार नहीं सुन रही और एक ही राग अलाप रही है कि खाद संकट नहीं है। सूरजभान ने कहा कि डीएपी खाद तो है ही नहीं, दूसरी ओर यूरिया खाद भी 99 प्रतिशत मार्केट से गायब है। उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठीभर किसान खाद के मुद्दे पर या तो मौन हैं या सरकार का गुनगान करते हैं, वास्तव में वह न तो किसान हैं और न किसान हितैषी। इनेलो किसानों की आवाज दबने नहीं देगी। उन्होंने मांग की कि सरकार किसानों की खाद की मांग जल्द पूरी करे।
Advertisement
×