रेवाड़ी, 18 जुलाई (हप्र)
जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मंगलवार को इंदिरा गांधी विश्विद्यालय मीरपुर में इनसो के छात्र संवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने 6 अगस्त को इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर हिसार में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इनसो छात्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव आगे रही है। इसका लक्ष्य गरीब, किसान एवं कमेरे वर्ग के छात्र हितों की आवाज को बुलंद करना है।
चौटाला ने कहा कि अब इंतजार की हद हो चुकी है। उन्होंने 5 अगस्त की डेडलाइन देते हुए सरकार से अपने वादों को पूरा करने को कहा। उन्होंने सरकार से मांग की कि इसी वर्ष से प्रदेश में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए। कोरोना काल के बाद देशभर में सभी गतिविधियां बहाल हो चुकी हैं। अब छात्रों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का कोई औचित्य नहीं है।
उन्होंने कहा इसके लिए इनसो किसी भी तरह के संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो 6 अगस्त को इनसो अपनी रणनीति का ऐलान करेगी।