Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विदेश में फंसे युवाओं की सुरक्षित घर वापसी कराए सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

बोले - बेरोजगारी ने हरियाणा के नौजवानों को विदेश में धकेला

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा। फाइल
Advertisement
रोहतक सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने विदेशों में संकट का सामना कर रहे भारतीय युवाओं खासकर हरियाणा के युवाओं की सुरक्षित घर वापसी के लिए केंद्र सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन भारतीय युवाओं को विदेशी एजेंटों ने धोखे से युद्ध क्षेत्रों में झोंक दिया है या जो विदेशों में बंधक बन चुके हैं, उनकी वापसी के लिए सरकार स्पेशल प्लेन भेजे।हुड्डा ने कहा कि रोजगार की तलाश में विदेश गए युवाओं को आज प्रताड़ना, अपमान और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। हिसार के मदनहेड़ी गांव के सोनू (28) और कैथल के कर्मचंद (22) की रूस-यूक्रेन संघर्ष में मौत इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि कई युवाओं से महीनों से उनके परिवारों का संपर्क नहीं हो पा रहा और उनके परिजन राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक गुहार लगा रहे हैं, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है और यही नौजवानों के पलायन की असली वजह है। उन्होंने बताया कि राज्य के सरकारी विभागों में 4.25 लाख पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार भर्ती प्रक्रिया को लटकाए हुए है। उन्होंने कहा कि लाखों युवा फॉर्म भरते-भरते और पेपर रद्द होते-होते थक चुके हैं। ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्तियां ठप हैं, परिणाम लटके हुए हैं, जबकि सरकार सिर्फ जल्द भर्ती होगी का राग अलाप रही है।

Advertisement

हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के 1.29 लाख कर्मियों को नियमित करने का वादा भी छलावा बनकर रह गया है। चुनाव बीते एक साल हो चुका है, लेकिन अब तक उन्हें पक्का नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का डबल इंजन युवाओं के भविष्य को रोकने वाला बन गया है। उन्होंने तंज कसा कि बीजेपी ने पहले हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया, अब 5 साल में 2 लाख नौकरियों का, लेकिन पिछले एक साल में सिर्फ 10,822 युवाओं को ही रोजगार मिला।

Advertisement

Advertisement
×