मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हांसी को जिला बनाने की घोषणा करे सरकार : जस्सी पेटवाड़

नारनौंद, 20 नवंबर (निस) विधानसभा सत्र के दौरान नारनौंद हलके के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने नारनौंद हलके को लेकर कई मांगे उठाईं। उन्होंने कहा कि हांसी को जिला बनाने की काफी पुरानी मांग लोगों द्वारा उठाई जा रही है। उन्होंने...
Advertisement

नारनौंद, 20 नवंबर (निस)

विधानसभा सत्र के दौरान नारनौंद हलके के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने नारनौंद हलके को लेकर कई मांगे उठाईं। उन्होंने कहा कि हांसी को जिला बनाने की काफी पुरानी मांग लोगों द्वारा उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हांसी काफी पुराना शहर है और इसे लंबे समय से पुलिस जिला घोषित किया हुआ है। हांसी में लंबे समय से एसपी तैनात किया हुआ है। इसलिए अगर प्रदेश में कोई भी नया जिला बनता है तो उसमें सबसे पहले हांसी को बनाना चाहिए। यह इस क्षेत्र के लोगों का अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि नारनौंद विधानसभा हलके से हिसार काफी दूर पड़ता है। अगर हांसी को जिला बनाया जाता है तो नारनौंद सहित आसपास के कई विधानसभा हलकों को इसका लाभ मिलेगा और लोगों को अपने कामों के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हांसी को जिला बनाने का इशारा एक जनसभा में चुनाव से पहले करके गए थे, अब उन्हें अपना चुनावी वादा निभाना चाहिए। अगर सरकार इस क्षेत्र का विकास चाहती हैं, तो तुरंत हांसी को जिला बनाने की घोषणा करे।

Advertisement

Advertisement