गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र
यमुनानगर, 17 जून (हप्र)
संयुक्त कर्मचारी संघ के आह्वान पर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को 24 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। यूनियन के नेता प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर शर्मा, प्रांतीय महासचिव सदल सिंह राणा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष भगवान अहलावत ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी को मांग पत्र सौंपा, जिसमें मुख्यमंत्री ने कुछ मांगों पर विचार करने के बाद कुछ पर अपनी सहमति पूरी तरह से व्यक्त नहीं की। जिसमें खासकर जन स्वास्थ्य विभाग में कौशल विभाग के कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी की गारंटी न मिलने की समस्या अभी बनी हुई है। यह कमी विभाग के उच्चाधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। इसी तरह यमुनानगर के चारों विधानसभा क्षेत्र यमुनानगर, जगाधरी, रादौर, साढौरा विधानसभा में पढ़ने वाले चारों विधायकों को संगठन का मांग पत्र साैंपा गया।
सरकार की कर्मचारियों की मांगों के प्रति लापरवाही व नकारात्मक रवैये को देखते हुए संगठन की प्रांतीय कमेटी ने 20 जून को करनाल के करण पार्क में सुबह 11:00 बजे आपात बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेश की सभी ब्रांचों, जिला और प्रांतीय कमेटी के पदाधिकारी माैजूद रहेंगे। इसी मीटिंग में सरकार के विरुद्ध आगामी कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। प्रांतीय उप प्रधान एवं जिला प्रधान श्याम सिंह रावल, मुख्य प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता संजीव बग्गा, जिला महासचिव सतीश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्योराण, कुलबीर सिंह, सलीम खान बलदेव कुमार, जग्नेश कुमार, गोपाल बहादुर, सुरेंद्र कुमार हरिंदर बत्रा, निर्मल कुमार, पंकज तंवर, रविंद्र कुमार आदि ने संगठन की तरफ से अपने-अपने क्षेत्र में विधायकों को मांग पत्र सौंपे।