सरकार ने लॉन्च की ‘सुशासन पुरस्कार योजना 2025’
हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक कुशलता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2025’ अधिसूचित कर दी है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य उन कर्मचारियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने राज्य में सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए असाधारण और नवाचारी प्रयास किए हैं।
योजना के तहत राज्य और जिला, दोनों स्तरों पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर कुल 10 पुरस्कार रखे गए हैं, जिनमें 5 फ्लैगशिप अवॉर्ड और 5 स्टेट अवॉर्ड शामिल होंगे। हरियाणा के सभी जिलों में 5-5 जिला स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। फ्लैगशिप अवॉर्ड उन योजनाओं को मिलेगा, जो राज्य स्तर पर विशेष प्रभाव छोड़ती हैं, जबकि स्टेट अवॉर्ड व्यक्तिगत या चार सदस्यों तक की टीम को असाधारण कार्य के लिए मिलेगा।
राज्य स्तरीय विजेताओं को ट्रॉफी, मुख्य सचिव द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र और प्रत्येक सदस्य को 51,000 रुपये की नकद राशि दी जाएगी। वहीं जिला स्तर पर मंडलायुक्त द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र, ट्रॉफी और प्रत्येक सदस्य को 31,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। समूह पुरस्कार की स्थिति में सभी सदस्यों को समान राशि दी जाएगी, ताकि टीम वर्क को प्रोत्साहन मिल सके।
