लिंगानुपात में सुधार को लेकर सरकार गंभीर : कैप्टन प्रमेश सिंह
गुहला चीका (निस)
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा संबंधित चिकित्सा अधिकारी लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाएं। कुछ गांवों ऐसे हैं जहां लिंगानुपात में बहुत ज्यादा अंतर है, इसलिए उन गांवों पर विशेष निगरानी की जाए। गर्भवती महिलाओं का डाटा अपडेट रखें और कन्या भ्रण जांच से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन के संज्ञान में लाएं। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह शुक्रवार को श्री महावीर दल के हॉल में आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने कहा कि आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर सभी महिलाएं हैं, इसलिए नारी शक्ति को बचाने के लिए आपको धरातल पर अधिक मेहनत करनी होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इनके लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी हर सप्ताह आशा और एएनएम की बैठक लें और इससे संबंधित रजिस्टर भी मैनटेन रखें। मौके पर डॉ. अमन बसंल, एसएचओ चीका कुलदीप सिंह मौजूद रहे।