मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी के खुलासे से घबराई सरकार, जवाब दे चुनाव आयोग : हुड्डा

कहा-शांतिपूर्ण मार्च करने वाले विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करना तानाशाही
मीडिया से बात करते भूपेंद्र सिंह हुड्डा। फाइल
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा किए गए फर्जी वोटर वाले खुलासे से भाजपा सरकार घबरा गई है। इसलिए विपक्ष द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी वो कुचलना चाहती है। सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च करने वाले विपक्षी नेताओं को जिस तरह पुलिस ने हिरासत में लिया, उससे स्पष्ट है कि सरकार जवाबदेही छोड़कर तानाशाही पर उतर आई है। कांग्रेस इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

सोमवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने बाकायदा सबूतों के साथ फर्जी वोटर्स का खुलासा किया है। ऐसे में चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती थी कि वो तथ्यों के साथ इसका जवाब देता। लेकिन ऐसा करने की बजाय आयोग शिकायतकर्ता को ही धमकाने में लगा है। चुनाव आयोग पूरी तरह भाजपा सरकार का अंग बनकर काम कर रहा है। असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए आयोग अब नोटिस जारी कर राहुल गांधी से जवाब मांग रहा है, जबकि उसे खुद जवाब देना चाहिए कि वोटर लिस्ट में इतने सारे फर्जी वोट कैसे जुड़े। आयोग को बताना चाहिए कि महाराष्ट्र और हरियाणा समेत पूरे देश के चुनावी नतीजे जनभवनाओं के विरुद्ध कैसे आए। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के नतीजों से स्पष्ट है कि यहां जनमत के साथ धोखा हुआ। राहुल गांधी ने भी अपने खुलासे में हरियाणा का भी जिक्र किया है।

Advertisement

पूर्व सीएम ने कहा कि सभी ने देखा कि कैसे हरियाणा में वोटिंग के बाद चुनाव आयोग ने बार-बार वोटर टर्नआउट के आंकड़ों में लगातार 3 दिनों तक फेरबदल किया। जबकि फाइनल आंकड़े वोटिंग वाले दिन देर शाम तक आ जाने चाहिए थे। इतना ही नहीं, पिछले 5 चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में हमेशा उसी पार्टी की सरकार बनी है, जो पोस्टल बैलेट में जीती है, लेकिन इसबार ठीक इसके विपरीत हुआ है। क्योंकि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस को 74 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला, लेकिन ईवीएम की गिनती में भाजपा जीती। इसलिए कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि चुनाव बैलेट पेपर पर होने चाहिए।

 

 

Advertisement
Show comments