ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को अनदेखी कर रही सरकार : बलवान सिंह

पानीपत (हप्र): रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लाक इसराना की बैठक शुक्रवार को इसराना में सीता राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन रामनिवास कैशियर ने किया। वहीं मीटिंग में संघ के जिला प्रधान बलवान सिंह ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी...
Advertisement

पानीपत (हप्र): रिटायर्ड कर्मचारी संघ ब्लाक इसराना की बैठक शुक्रवार को इसराना में सीता राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन रामनिवास कैशियर ने किया। वहीं मीटिंग में संघ के जिला प्रधान बलवान सिंह ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं लेकिन हरियाणा सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। प्रदेशभर में जिला स्तर पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने 12 जुलाई को धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है। बलवान सिंह ने कहा कि सरकार ने यदि समय रहते रिटायर्ड कर्मचारियों की पांच सूत्री मांगों को मानकर लागू नहीं किया गया तो प्रदेशभर के रिटायर्ड कर्मचारी 21 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

Advertisement
Advertisement