सरकार लोगों के घर द्वार पर दे रही योजनाओं का लाभ : अनिता मलिक
भिवानी, 28 दिसंबर (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव साहलेवाला व रोढ़ा गांव में पहुंची। यात्रा के दौरान भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को मजबूत करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया गया।
जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं। संकल्प यात्रा ने मोदी सरकार की गारंटी की गाड़ी द्वारा वंचित पात्र लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी गरीब भूखा न रहे और सभी गरीबों को पक्का मकान मिले। मलिक ने कहा कि सरकार लोगों के घर द्वार पर पहुंच कर उन्हें योजनाओं का लाभ दे रही है ताकि गरीब व्यक्तियों का जीवन स्तर सुधर सके।
उन्होंने ग्रामवासियों का आह्वान किया कि वे मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी का स्वागत करें तथा मौके पर सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं का विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने गरीबों के कल्याण के लिएअनेक योजनाएं लागू की है।
इस अवसर पर भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रधान कुलदीप पायल, क्रशर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण मलिक, साहलेवाला के सरपंच प्रतिनिधि चंद्रभान, अनिल कालीरामण, रमेश प्रधान, जयवीर मूंड, मुकेश श्योराण, राजबीर, भूप सिंह, सुरेश कुमार, गांव रोढ़ा में सरपंच रामपाल, शेर सिंह, शीशराम, चंदन, मेवा सिंह, उमेद सिंह सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक, संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।