सरकार जानबूझकर एचकेआरएन को कर रही कमजोर : कुमारी सैलजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) और अनुबंधित कर्मचारियों को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले इन कर्मचारियों की नियुक्तियां की और अब कह रही हैं कि इन्हें नियमित नहीं किया जाएगा, जबकि इनमें से अधिकतर कर्मचारी पिछले 10 से 15 वर्षों से सेवा दे रहे हैं और कई ओवरएज भी हो चुके हैं। सैलजा ने मांग की कि कर्मचारियों को हटाने के बजाय नियमित कर उन्हें राहत दी जाए। साथ ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के अनुबंधित कर्मचारियों को भी सेवा सुरक्षा अधिनियम के तहत शामिल किया जाए। सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव से पहले प्रदेश के 1.18 लाख अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने और उन्हें सेवा सुरक्षा देने का अधिनियम लाई थी, लेकिन अब उसी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। कुमारी सैलजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की।