Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Employment For Youth : औद्योगीकरण को निरंतर बढ़ावा दे रही हरियाणा सरकार : राव नरबीर सिंह

Government is Continuously Promoting Industrialization
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह लोगों की समस्याएं सुनते हुए।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 23 दिसंबर (हप्र): हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह (Employment For Youth) ने सोमवार को मानेसर निगम क्षेत्र में धन्यवादी दौरे किये। इलाके के गांव कांकरौला, बास कुसला, बास हरिया व ढाणा में दौरे के दौरान जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके निवारण की दिशा में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री का उपरोक्त गांवों में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।

हर परिवार को मिले रोजगार: मंत्री

राव नरबीर सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये युवाओं को कौशल प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन के माध्यम से विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

Advertisement

'गुणवत्तापरक शिक्षा देक काबिल बनाएं'

उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियां सीमित हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत युवाओं को नौकरी देना सरकार के लिए मुश्किल काम है। इसलिए सरकार ने बीड़ा उठाया है कि युवाओं को कौशल विकास व गुणवत्तापरक शिक्षा देकर इतना सशक्त बनाया जाए कि वे नौकरी मांगने वाले की अपेक्षा नौकरी देने वाले बनें। उद्योग मंत्री ने कहा कि आजकल इंडस्ट्रीज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो नवीनतम तकनीक के अनुसार उद्योगों की मांगों को पूरा कर सकें। ऐसे में युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरन्तर औद्योगीकरण को भी बढ़ावा दे रही है।

दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह को सौंपा ज्ञापन

Employment For Youth :  सीएम की कार्यशैली की प्रशंसा की

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है जो प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए निरन्तर धरातल पर जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे आमजनमानस से पूरी आत्मीयता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विकास कार्यों की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि नियमों के तहत आपके जो भी विकास कार्य होने है। उन्हें पूरी तत्परता के साथ सिरे चढ़ाया जाएगा।

Employment For Youth-ग्रामीणों से अतिक्रमण हटाने का किया आह्वान

राव नरबीर सिंह ने इस दौरान गांवों में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता जतायी। राव ने ग्रामीणों से स्वयं ही इस दिशा में सार्थक प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम  बढ़ता हुआ जिला व शहर है। जिसमें आबादी भी निरन्तर बढ़ रही है। ऐसे में इसे एक बेहतर शहर बनाए रखने के लिए थोड़े प्रयास जनता को भी करने होंगे। उन्होंने विशेषकर औद्यौगिक क्षेत्रों के नजदीक लगते गांवों में जल्द अतिक्रमण हटाकर एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान भी किया।

ग्रामीणों से पॉलीथीन के इस्तेमाल पर रोक की अपील

पर्यावरण मंत्री ने ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया कि वे रायशुमारी के साथ गांव में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाएं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि आपने सीवर, पेयजल, स्वच्छता व ग्रीनबेल्ट सहित अन्य जो भी मांगें रखी है। ये सभी अगले एक सप्ताह में संबंधित विभागों में भेज कर इनके निवारण की समय सीमा तय कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Employment For Youth: ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ विजय चौधरी, नायब तहसीलदार हरसरू आशीष मलिक, प्रीतम यादव, गब्बू सरपंच, महाबीर ढाणा, राजकुमार चौहान,बिल्लू यादव, देवेंद्र सरपंच, देवेंद्र सिंह शिकोहपुर, शेर सिंह चौहान, डॉ. विजय चौहान नम्बरदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×