ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Good initiative: खजूरी गांव के लोगों ने लिया संकल्प, गांव में मृत्युभोज व हुक्के पर प्रतिबंध

Good initiative: ग्रामीणों ने ली शपथ, कमेटी का किया गया गठन
फतेहाबाद के गांव खजूरी जाटी में आयोजित कथा में प्रवचन करते संत रामाचार्य। हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 24फरवरी ( हप्र)

Good initiative: गांव खजूरी जाटी के ग्रामीणों ने गांव में मृत्यु भोज व हुक्का पीने पर रोक लगाने का सामूहिक फैसला लिया है। मंदिर कमेटी प्रधान मनफूल बिश्नोई व सरपंच सीता राम पुनिया ने बताया कि गांव में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया गया था, जिसमें कथावाचक संत रामाचार्य जैसला के प्रवचनों से गांव वासी काफी प्रभावित हुए।

Advertisement

कथा के अंतिम दिन कथावाचक संत श्री रामाचार्य के आह्वान पर ग्रामीणों ने हवन की अग्नि समक्ष शपथ ली। जिसमें सभी ने सामाजिक बुराइयां समाप्त करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया कि मृत्यु भोज के लिए गरीब आदमी भी कर्जदार हो जाता है। इसके अलावा गांव में किसी भी तरह का नशा न करने का फैसला किया गया। यहां तक कि गांव में कोई हुक्का भी नहीं पीएगा। उन्होंने बताया कि समाज से बुराईयों को खत्म करने के लिए गांव में एक कमेटी का गठन किया गया। महिलाओं ने भी पुरूषों के साथ हाथ उठाकर समाज व गांव से सामाजिक बुराईयों को खत्म करने की शपथ ली।

गांव के लोगों ने संकल्प लिया कि आज के बाद हम न तो मृत्यु भोज करेंगे और न ही अगर कोई मृत्युभोज करता है तो उसके घर भोजन करने जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीणों ने फैसला लिया कि पूरे गांव में हुक्के पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और कोई व्यक्ति इस फैसले का उल्लंघन करता है तो उसको दंडित किया जाएगा।

इस अवसर पर यह भी फैसला लिया गया कि आगे से न तो स्वयं किसी प्रकार का नशा करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। उन्होंने बताया कि सत्संग से उन्हें अहसास हुआ कि नशा घर और शरीर दोनों का नाश करने वाला है।

कमेटी सदस्यों ने फैसला लिया कि उनके गांव के अलावा आसपास के गांव में भी लोग अगर ऐसी पहल करते हैं तो कमेटी द्वारा उस गांव की हरसंभव मदद का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच सीताराम पूनियां, पूर्व सरपंच संजय मांझू, मंदिर प्रधान मनफूल सारण सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
death feast banGood initiativeharyana newsHindi Newsअच्छी पहलमृत्यु भोज पाबंदीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार