मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोल्ड विजेता खिलाड़ियों को 15-15 लाख मिलेंगे

शिमला (हप्र) युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला में कहा कि एशियाई खेलों में हिमाचल के छह खिलाड़ी पदक विजेताओं में शामिल रहे जबकि सात अन्य खिलाड़ियों ने खेलों में भाग लिया। कबड्डी में सिरमौर की...
Advertisement

शिमला (हप्र)

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला में कहा कि एशियाई खेलों में हिमाचल के छह खिलाड़ी पदक विजेताओं में शामिल रहे जबकि सात अन्य खिलाड़ियों ने खेलों में भाग लिया। कबड्डी में सिरमौर की रितु नेगी, पुष्पा और सुषमा, बिलासपुर की निधि शर्मा, सोलन की ज्योति तथा कबड्डी पुरूष वर्ग में ऊना के विशाल भारद्वाज स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। इन सभी छः खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। बिलासपुर जिला की दीक्षा कुमारी, प्रियंका ठाकुर व शालिनी ठाकुर, सोलन जिला की निधि शर्मा, मिताली शर्मा, भावना एवं मेनका ने हैंडबॉल खेल स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया। इन सभी सात खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Advertisement

Advertisement