सूरजकुंड मेले में देशी-विदेशी संस्कृति और कला से रूबरू हुए गोहाना वासी
गोहाना (सोनीपत), 16 फरवरी (हप्र)
38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की अगुवाई कर रहे पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार को गोहाना विधानसभा से आए सैंकडों लोगों की मेजबानी की। कैबिनेट मंत्री के न्योते पर गोहाना से बड़ी संख्या में पहुंचे महिला, पुरुषों और बच्चों ने मेले में न केवल विभिन्न राज्यों की पारंपरिक विरासत, संस्कृति व कला का आनंद लिया बल्कि मेले के भागीदार बिम्सटेक देशों की शिल्पकला, हथकरघा और कलाकारों की प्रस्तुतियों पर जमकर झूमे। रविवार को मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा के निमंत्रण पर गोहाना से 10 बसों में सवार होकर लोग मेले में पहुंचे। मंत्री के निजी सचिव सुनील लाकड़ा व मेला प्राधिकरण के प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। लोगों ने बिम्सटेक भागीदार देशों नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड के स्टालों पर जाकर शिल्पियों द्वारा बनाए उत्पाद व कलाकृतियों का अवलोकन किया। मिनी चौपाल पर विभिन्न राज्यों के कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखा। उन्होंने मेला मैदान में अलग-अलग स्थान पर विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों और धुन पर डांस भी किया। इन महिला-पुरूषों की टोलियों ने अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। गोहाना से आए केसी शर्मा, मंजीत भारद्वाज, रीना शर्मा, अनिल शर्मा, शीला लाकड़ा, रामभज सैनी, सोनिया सैन, प्रेम लता, कौशल्या, आशा शर्मा, सुनीता, सुरेंद्र, अंकिता, स्वास्तिका आदि ने मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा का आभार जताया।