मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मातूराम की दुकान पर फायरिंग के विरोध में बंद रहा गोहाना

सोमवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया समय, फिर प्रदेश करेंगे बंद
गोहाना के फव्वारा चौक पर मंगलवार को विरोध जताते विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि व शहरवासी।-हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 30 जनवरी (हप्र)

गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में शिव चौक के पास लाला मातूराम जलेबी वाले की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग के विरोध में मंगलवार को गोहाना पूरी तरह से बंद रहा। इस दौरान हर छोटी-बड़ी दुकान, सब्जी मंडी व मेडिकल स्टोर बंद रहे। यहां तक कि चाय के ठेले व रेहड़ियों पर सामान बेचने वाले भी बंद में शामिल हुए। वहीं विभिन्न संगठनों व व्यापारियों ने पुरानी अनाज मंडी के अग्रसेन चौक पर संघर्ष समिति प्रधान विनोद सहरावत की अध्यक्षता में बैठक की और उसके बाद समता चौक से होते हुए फव्वारा चौक तक जुलूस निकाला। व्यापारियों ने पुलिस को सोमवार तक समय दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार से हरियाणा बंद करने की चेतावनी दी है। इस बीच, पुलिस ने बदमाशों गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों से 7 दिन का समय मांगा है। इस पर सभी संगठनों ने सहमति दी है।

Advertisement

बता दें कि गोहाना की पुरानी अनाज मंडी स्थित शिव चौक के पास 21 जनवरी को लाला मातूराम जलेबी वाले की दुकान पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने 40 से अधिक फायर किए थे। इसमें दूध की सप्लाई देने आया दूधिया गोली लगने से घायल हो गया। फायर करने के बाद बदमाश बाइक लेकर पुरानी अनाज मंडी में गए और वहां अग्रसेन चौक के निकट कई हवाई फायर किये।

पुलिस फायरिंग मामले में सोमवार तक बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी। इसके लिए पुलिस की 9 टीमें लगी हुई हैं।

-नरेंद्र सिंह, एसीपी, गोहाना

Advertisement