Gohana Encounter: गोहाना के गांव गंगाना में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो काबू
सोनीपत, 31 मई (हप्र)
Gohana Encounter: गन्नौर में शुक्रवार रात को दो युवकों पर फायरिंग करे भागे बदमाशों की शनिवार सुबह गोहाना के गांव गंगाना के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों को काबू कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाशों को अस्पताल ले जाया जा रहा है, जिनकी पहचान गांव गंगाना के रोहित और गांव निजामपुर के अंकुश के रूप में हुई। पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
शुक्रवार रात को गन्नौर में राजीव और उसका दोस्त नकुल रोड पर टहल रहे थे। उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी, जिससे वे घायल हो गए। उसके बाद बदमाश फरार हो गए थे और दूसरी जगह भी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। इसके बाद सोनीपत की सीआईए 1, सीआईए 2 व गन्नौर की टीमों ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया था।
बदमाश भागते हुए गांव गंगाना के पास से गुजर रहे जींद-गोहाना हाईवे के पास पहुंच गए। पुलिस को शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बदमाशों की लोकेशन मिली, जिसके बाद उनको काबू करने की कोशिश की गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और फिर भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को काबू किया, जिनकी पहचान गांव गंगाना के रोहित व गांव निजामपुर के अंकुश के रूप में हुई। वे हाल में गन्नौर में किराए पर रह रहे हैं। पुलिस द्वारा रोहित को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।