मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोगी मखाला ने सुशील पहलवान को दी शिकस्त

टाटकी स्थित माता मनसा देवी मंदिर में वार्षिक मेला और दंगल संपन्न
बाबैन के गांव टाटकी में शुक्रवार को पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ करवाते जिला पार्षद सुखविन्द्र सिंह सुखा और मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्स। -निस
Advertisement

बाबैन, 19 अप्रैल (निस)

टाटकी स्थित माता मनसा देवी मंदिर में वार्षिक मेला और दंगल धूमधाम से संपन्न हो गया। मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी के मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। वहीं जिला परिषद कुरुक्षेत्र के सदस्य सुखविन्द्र सिंह सुखा ने नामी पहलवान गोगी मखाला व सुशील मधुबन का हाथ मिलवाकर दंगल शुरू करवाय। कुश्ती मुकाबले मे गोगी मखाला ने सुशील मधुबन को हराकर झंडी की कुश्ती पर कब्जा किया। मेला प्रबंधक कमेटी ने सभी पहलवानों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया। दंगल में पूर्व पहलवान श्यामसुन्दर यारा व हरिचन्द अमीन ने रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर गांव के सरपंच रणबीर जोगी, नम्बरदार अमर सिंह व मोहकम सिंह, बलकार सिंह, शिव कुमार, सूरत सिंह, अनिल सैनी, राजेन्द्र जोगी, जयसिंह, मांगे राम, मनीष सैनी, सुनिल कुमार, रामपाल व जयभगवान समेत पहलवान प्रदीप दादूपुर, बिल्ला मखाला, सोनू, बलवान व प्रदीप रानी माजरा, मोनू ठरवा समेत बड़ी संख्या में पहलवान मौजूद थे। जिला पार्षद सुखविन्द्र सिंह सुखा ने कहा कि माता मनसा देवी का मेला 100 साल से लग रहा है। दंगल क्षेत्र के लोगों के मंनोजरन का भी एक बड़ा साधन बन गया है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाये।

Advertisement

Advertisement
Show comments