मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईश्वर ने धन्नो का किया जीवन यज्ञ, हजारों को खिलाया भोज

18 साल पहले दो लाख रुपये में खरीदी भैंस ने कमाकर दिये करोड़ों
धन्नो के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अन्य। -हप्र
Advertisement
नारनौंद क्षेत्र के सिंघवा खास गांव के पशुपालक ईश्वर सिंघवा ने रविवार को अपनी लाडली भैंस धन्नो के 25वें जन्मदिवस पर उसके लिए जीवन यज्ञ किया। ईश्वर का कहना है कि भैंस की अधिकतम उम्र 25 से 26 साल होती है और धन्नों ने उन्हें करोड़ों रुपये कमाकर दिए हैं, उनकी एक अलग पहचान बनाई है, इसलिए उसके सम्मान में यह समारोह आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में सिंघवा खास और आसपास के गांवों के अलावा रिश्तेदारों, प्रदेश के अन्य जिलों, पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश के पशुपालकों को भी आमंत्रित किया गया था। करीब 550 पशुपालकों को धन्नो की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। समारोह में करीब 20 हजार लोगों ने सामूहिक भोज भी किया। भोजन में मूंग का हलवा, जलेबी, लड्डू, शाही पनीर, दाल मखनी, आलू छोले, रायता, चावल, बटर नान, पूरी और तंदूरी रोटियां बनाई गईं।

Advertisement

ईश्वर ने बताया कि उन्होंने करीब 18 साल पहले यह भैंस कैथल जिले के रमाना रमानी गांव से दो लाख रुपये में ली थी। इसके बाद धन्नों को वह जिस भी प्रतियोगिता में लेकर गये, वहां वह विजेता रही। एक दिन में अधिकतम 25 किलोग्राम दूध देकर धन्नो नेशनल चैंपियन रह चुकी है और लगातार आठ बार ब्यूटी में भी नेशनल चैंपियन रह चुकी है। एक बार तो धन्नो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सम्मानित किया। रविवार के कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी सिंघवा खास गांव पहुंचकर ईश्वर को बधाई दी।

नेशनल चैंपियन बनने पर मिले थे 40 लाख

जब धन्नो नेशनल चैंपियन बनी तो 40 लाख रुपये का इनाम मिला था। वह आठ बार ब्यूटी चैंपियन बनी, तो हर बार ढाई से सात लाख रुपये के पुरस्कार मिले। उसकी एक कटड़ी 12.5 लाख रुपये में बिकी, जबकि अन्य कटड़े-कटड़ियां भी लाखों रुपये में बिके। एक कटड़ा ईश्वर ने दोस्त को उपहार में दिया था, जिसका वह सीमन बेच रहा है।

Advertisement