मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सफाई में बसते हैं भगवान, तो क्यों न मिले सम्मान!

गुुंजन कैहरबा/निस इंद्री, 22 अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे कि सफाई ईश्वर का दूसरा नाम है। इस दृष्टि से सफाई कर्मी परमात्मा से कम नहीं हैं। सफाई कर्मियों के काम और उन्हें सम्मान प्रदान करने के लिए उपमंडल के...
इन्द्री के गांव धनौरा जागीर में रविवार को सफाई कर्मी नारायण दास को सम्मानित करते पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया, सरपंच प्रतिनिधि जगीर पठानिया व ग्रामीण। -निस

गुुंजन कैहरबा/निस

इंद्री, 22 अक्तूबर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे कि सफाई ईश्वर का दूसरा नाम है। इस दृष्टि से सफाई कर्मी परमात्मा से कम नहीं हैं। सफाई कर्मियों के काम और उन्हें सम्मान प्रदान करने के लिए उपमंडल के गांव धनौरा जागीर में नई पहल की गई। ग्राम सरपंच कविता रानी, सरपंच प्रतिनिधि जगीर पठानिया, पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया, पंचायत समिति सदस्य राजपाल कश्यप की अगुवाई में द्वार-द्वार जाकर कचरा उठान कर रहे सफाईकर्मी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए फूलमालाएं पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गांव की गलियों में सफाई करने वाले और कचरे का उठान करने वाले नारायण दास को गली में ही जब सम्मानित किया गया तो बड़ी संख्या में गांव के लोग इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों ने तालियों के साथ सफाई कर्मी नारायण दास का अभिनंदन किया।

सरपंच कविता व प्रतिनिधि जागीर पठानिया ने कहा कि नारायण दास पूरी मेहनत से गांव में स्वच्छता का कार्य कर रहे हैं। घर-घर से कचरा उठाकर उन्होंने लोगों के दिलों में भी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि नारायण दास का कार्य अन्य सफाई कर्मियों ही नहीं बल्कि सभी ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायी है।

इस मौके पर पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिंद्र कटारिया ने कहा कि स्वच्छता ही ईश्वर का दूसरा रूप है। जहां सफाई होगी, वहीं बरकत होगी।

इस मौके पर सम्मानित करने से सफाई कर्मी नारायण दास भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनके लिए सफाई करना उनकी रोजी-रोटी से जुड़ा कार्य है। अपना करते हुए उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह सम्मान मिलेगा।

इस अवसर पर प्रधान नाथी राम बाल्मीकि, पंच राजिन्दर कुमार, रिंकू, जसबीर, अशोक कांबोज कलरी जागीर, संदीप नठौड़ी, सोनू जोहड़ माजरा, सत्यवान कलसौरा, सलिंद्र मुसेपुर, कमल, सन्नी खेड़ा ने भाग लिया।

अन्य पंचायतें भी करें सफाई कर्मियों का सम्मान : चेयरपर्सन

इंद्री पंचायत समिति चेयरपर्सन उषा कटारिया ने कहा कि स्वच्छता के कार्य में लगे लोगों को अच्छा वेतन और पूरा सम्मान प्रदान करना सरकार व समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति इन्द्री अन्य पंचायतों से भी अपील करेगी कि सफाई के काम करने वाले समर्पित कर्मचारियों को सम्मानित करे। अवसर आने पर पंचायत समिति स्वयं भी सफाई कर्मियों को सम्मानित करने की योजना बनाएगी।