Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साइबर सिटी में होगा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट

गुरुग्राम बनेगा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह
Advertisement
हरियाणा की औद्योगिक तस्वीर अब बदलने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम को वैश्विक निवेश का नया गंतव्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। गुरुग्राम में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन हरियाणा को ‘मेक इन इंडिया’ से आगे बढ़ाकर ‘इनवेस्ट इन हरियाणा’ की पहचान भी देगा।

इससे पहले सरकार ने प्रदेश में दस नये औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छह जगहों पर आईएमटी के लिए जमीन भी तलाशी जा रही है। ई-भूमि पोर्टल के जरिये जमीन जुटाने की कोशिश सरकार कर चुकी है। अब इस समिट के ज़रिए सरकार चाहती है कि इन नए औद्योगिक शहरों में निवेश के दरवाजे पहले से ही खोल दिए जाएं।

Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह हाल ही में जापान के औद्योगिक दौरे पर भी गए थे। वहां उन्होंने टोयोटा, हिताची, मित्सुबिशी, निप्पॉन और होंडा जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ निवेश को लेकर चर्चा हुई। सरकार को उम्मीद है कि केवल जापान से ही 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हरियाणा में आ सकता है। सूत्रों के अनुसार, गुरुग्राम समिट में इन कंपनियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे नए औद्योगिक टाउनशिपों में विनिर्माण इकाइयां लगाने पर सहमति जता सकें। राज्य का लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में विदेशी निवेश को दुगना किया जाए और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें।

Advertisement

10 आईएमटी में भी निवेश के आसार

हरियाणा सरकार ने औद्योगिक ढांचे को विस्तार देने के लिए 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) की योजना तैयार की है। अब सरकार इस फैसले को साकार करने के लिए निवेश जुटाने के ठोस प्रयासों में जुटी है। इनमें से छह टाउनशिप के लिए शहरों के नाम तय किए जा चुके हैं और जमीन की पहचान ई-भूमि पोर्टल पर की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, इन टाउनशिपों को औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के उद्योगों को एक ही छत के नीचे सुविधाएं मिलेंगी।

गुरुग्राम समिट बनेगा अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का मंच

गुरुग्राम में होने वाला यह समिट हरियाणा की औद्योगिक दिशा तय करेगा। कार्यक्रम में जापान, सिंगापुर, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और यूएई जैसे देशों के उद्योगपति शामिल होंगे। यह आयोजन अप्रवासी भारतीय दिवस से जोड़ा गया है ताकि एनआरआई निवेशकों को भी आकर्षित किया जा सके। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान नई औद्योगिक नीति, आसान भूमि आवंटन प्रक्रिया और सिंगल विंडो सिस्टम की घोषणाएं भी की जा सकती हैं।

औद्योगिक शहर बनेगा ‘ग्रीन सिटी’

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को औद्योगिक और पर्यावरणीय विकास के संतुलन के साथ ‘लघु विश्व’ बनाया जाएगा। सरकार ने बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड से सहयोग लेकर ‘हरित गुरुग्राम अभियान’ शुरू किया है। साथ ही, गुरुग्राम और सोहना की नर्सरियों को हाइटेक नर्सरी मॉडल में बदलने की योजना तैयार है। इनसे तैयार पौधे अगले कुछ वर्षों में पूरे शहर में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में होने वाला ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट हरियाणा की औद्योगिक यात्रा का मील का पत्थर होगा। जापान से हमें 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के संकेत मिले हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा - हमारा लक्ष्य है कि विदेशी निवेश, आधुनिक बुनियादी ढांचा और स्थानीय रोजगार - तीनों को एक साथ जोड़ें। हरियाणा अब सिर्फ कृषि नहीं, बल्कि उद्योगों की नई राजधानी बनेगा।

Advertisement
×