Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिल्पकारों के उत्पादों को दें प्राथमिकता : नायब सैनी

सरस आजीविका मेला-2025 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित सरस आजीविका मेले का अवलोकन करते सीएम नायब सैनी। -रवि कुमार
Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरस आजीविका मेला शिल्पकारों और खरीदारों को एक मंच पर लाने के साथ-साथ देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता में भी योगदान देता है। हम सबको अपने शिल्पकारों द्वारा बनाई गई वस्तुओं पर गर्व करना चाहिए और उनके द्वारा बनाये उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसा करके हम अपने क्षेत्र के शिल्पकारों तथा लघु उद्यमियों की मदद कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सैनी रविवार को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित सरस आजीविका मेला-2025 के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होने विभिन्न राज्यों की महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों, शिल्पकारों व कारीगरों द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉलस का अवलोकन किया और उत्पादों में गहरी रूचि दिखाई। उन्होंने महिलाओं की कला और कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी बहनें स्वदेशी उत्पादों का निर्माण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सकंल्प और वोकल फॉर लोकल की भावना को मजबूत करने में अपना अहम योगदान दें रही हैं।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य ग्राम आजीविका मिशन के दो ऑनलाइन पोर्टल- स्वापन डिजिटल ग्राम बाजार पोर्टल और सांझा बाजार सेल्स पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं की आजीविका बढ़ेगी और आर्थिक स्वतंत्रता सुदृढ़ होगी। सांझा बाजार सेल्स पोर्टल के माध्यम से एसएचजी को निरंतर बाजार उपलब्धता, स्टॉल आवंटन में पारदर्शिता, रियल-टाइम सेल्स ट्रैकिंग तथा उत्पाद प्रदर्शन के विश्लेषण जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। ऐसे उत्पादों को बेचने के लिए सभी जिला मुख्यालय पर सांझा बाजार की व्यवस्था करवाई जा रही है। प्रदेश में अभी तक 10 सांझा बाजार बनाए जा चुके हैं। इसके साथ ही मार्केटिंग व ब्रांडिंग में सहयोग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एवं ऑफलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएं गए हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि सरस आजीविका मेले का उद्देश्य न केवल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने का अवसर प्रदान करना है बल्कि उनके सपनों को एक नई उड़ान देना भी है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल सहित विभिन्न राज्यों की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, कारीगर, बुनकर व शिल्पकार उपस्थित रहे।

Advertisement
×