ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Girlfriend In Suitcase : सूटकेस में जिंदा लड़की मामले में विवि का एक्शन, 6 छात्र सस्पेंड; कारण बताओ नोटिस के जबाव पर नहीं थे संतुष्ट

विवि. ने मामले को बताया था प्रैंक, छात्रा समेत अन्य पर हुई कार्रवाई
Advertisement

सोनीपत, 14 अप्रैल (हप्र)

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में ट्राली बैग में छात्रा को हॉस्टल लेकर जाने के वायरल हुए वीडियो के मामले में विवि. प्रशासन ने 6 विद्यार्थियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड विद्यार्थियों में वह छात्रा भी शामिल है, जो ट्रॉली बैग के अंदर थी।

Advertisement

विवि. प्रशासन ने मामले को विद्यार्थियों द्वारा किया गया प्रैंक करार दिया था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद इसमें संलिप्त विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था। बता दें कि 12 अप्रैल को सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सामने आया था, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक युवती को ट्रॉली बैग में बंद कर हॉस्टल में लेकर जाया जा रहा था कि अचानक से उसका पहिया टूट गया। उसमें बंद युवती के चीखने की आवाज आई। इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए और ट्रॉली बैग खुलवाकर देखा तो उसमें युवती निकली। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला गर्ल्स हॉस्टल का निकला और पता लगा कि छात्राएं आपस में ही प्रैंक कर रही थी।

संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए विद्यार्थी, सस्पेंड

विवि प्रशासन ने इस मामले में शामिल 6 विद्यार्थियों को सस्पेंड किया है। मामले में संलिप्तता मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। मगर संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर इन विद्यार्थियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। अनुशासन तोड़ने वाले विद्यार्थियों से सख्ती से निपटने के लिए विवि. प्रशासन प्रतिबद्ध है।

Advertisement
Tags :
Boys Hostel Video ViralDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGirlfriend In Suitcaseharyana newsHaryana Viral VideoHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार