महिलाओं के स्वास्थ्य की समय-समय पर करवाएं जांच : सुरभि गर्ग
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य परिवार और समाज दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ आज महिलाओं तक पहुंच रहा है। वे शनिवार को जिला सिविल अस्पताल में आयोजित सशक्त नारी-स्वस्थ परिवार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। कार्यक्रम से पहले उन्होंने अस्पताल परिसर में लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन कर विस्तृत जानकारी ली।
सुरभि गर्ग ने कहा कि महिलाओं को बीमारी को नजऱअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि शुरुआती अवस्था में जांच करवा ली जाए तो गंभीर रोगों से बचाव संभव है। इसलिए हर महिला को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जरूर करवानी चाहिए। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक शिल्पी पातड़, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शकुंतला दहिया, पीएमओ डॉ. दिनेश कंसल सहित कई चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे। मेगा हेल्थ कैंप के दौरान पंजीकरण काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ी। तेज धूप और उमस के कारण पंडाल में महिलाएं परेशान दिखीं।
महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
कार्यक्रम के तहत महिलाओं की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्तूबर तक चलेगा। योग विशेषज्ञ एचएस हुड्डा ने योग क्रियाओं के जरिए स्वास्थ्य लाभ के उपाय बताए। साथ ही टीबी मरीजों को न्यूट्रिशन किट और लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के उपरांत नागरिक अस्पताल परिसर में चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने का संदेश दिया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग से संयुक्त निदेशक शिल्पी पातड, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शकुंतला दहिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गुरजीत कौर, पीएमओ डॉ. दिनेश कंसल, डॉ. आरडी चावला, डॉ. बलविंद्र गर्ग, डॉ. संदीप बातिश, डॉ. नीरज मंगला, डॉ. नवराज, सुरेंद्र गर्ग सहित अधिकारी, अस्पताल का स्टाफ व महिलाएं मौजूद रहीं।