मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जर्मनी की कंपनी झज्जर में लगा रही ऑटोमोबाइल प्लांट, मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

जर्मनी ने हरियाणा में अपने निवेश के विस्तार में दिखाई गहरी रुचि
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करने पहुंचा जर्मनी का प्रतिनिधिमंडल। -ट्रिन्यू
Advertisement
चंडीगढ़, 14 मई (ट्रिन्यू)जर्मनी के पोपे पोटहॉफ जीएमबीएच के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और झज्जर में स्थापित किए जा रहे अपने ऑटोमोबाइल घटक विनिर्माण संयंत्र की प्रगति पर चर्चा की। इस दल का नेतृत्व सीईओ मार्कस केरखॉफ के किया। प्रतिनिधिमंडल में पोपे पोथोफ के बिक्री प्रमुख थॉर्स्टन एलर्सिएक के साथ-साथ इस संयुक्त उद्यम में भारतीय भागीदार लालबाबा इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

बैठक के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की उद्योग-अनुकूल नीतियों और सरकार से सक्रिय समर्थन की सराहना करते हुए हरियाणा में अपने निवेश के विस्तार में गहरी रुचि व्यक्त की। पोपे पोटहॉफ़ कंपनी 70-80 देशों में एक्टिव है और हरियाणा में एक नई अनुसंधान एवं विकास सुविधा की स्थापना की संभावना भी तलाश रही है। साथ ही, वैश्विक और घरेलू दोनों आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य से कुशल मैनपावर को नियोजित करने के लिए एक संरचित प्रणाली बनाने की योजना भी बना रही है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार विश्व स्तरीय कौशल विकास पहलों के माध्यम से अपने युवाओं को सशक्त बना रही है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा के प्रतिभाशाली युवाओं की अपार क्षमता को पहचान कर उन्हें सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य करें।

झज्जर में नई संयुक्त उद्यम सुविधा टिकाऊ, भविष्य के लिए तैयार विनिर्माण के लिए एक साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। शून्य-निर्वहन संयंत्र के रूप में संकल्पित, यह सुविधा भारत के पर्यावरणीय लक्ष्यों के अनुरूप अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 40 प्रतिशत सौर ऊर्जा से प्राप्त करेगी। संयंत्र ईंधन इंजेक्शन और एयरबैग ट्यूब जैसे उच्च परिशुद्धता घटकों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगा। ऐसे उत्पाद जो वर्तमान में पूरी तरह से आयात किए जाते हैं। बैठक में विदेश सहयोग विभाग में मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन कुमार चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments