ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

'जेंडर सेंसिटिविटी केवल लड़कों और लड़कियों के बीच समानता की बात नहीं करती'

होली मदर पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय इन-हाउस ट्रेनिंग का आयोजन
यमुनानगर स्थित होली मदर पब्लिक स्कूल में आयोजित इन-हाउस ट्रेनिंग में भाग लेने वाले शिक्षक।-हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 5 जून (हप्र)

होली मदर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय इन-हाउस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 53 शिक्षकों ने भाग लिया। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य शिक्षकों को जेंडर सेंसिटिविटी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मार्गदर्शन प्रदान करना था। इस इन-हाउस ट्रेनिंग का संचालन रिसोर्सपर्सन मनदीप कौर पीजीटी इंग्लिश द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में रिसोर्सपर्सन ने बताया कि जेंडर सेंसिटिविटी केवल लड़कों और लड़कियों के बीच समानता की बात नहीं करती, बल्कि यह सुनिश्चित करती है कि हर छात्र को उसकी पहचान और अभिव्यक्ति के आधार पर सम्मान और समान अवसर मिले। प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए, जिनमें उन्होंने लिंग आधारित पूर्वाग्रह, असंवेदनशील भाषा के प्रभाव, पाठ्यपुस्तकों में पक्षपात और कक्षा में व्यवहारिक भेदभाव जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

Advertisement

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका ने कहा कि एक शिक्षक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम हर बच्चे को बराबर, सुरक्षित, सम्मानजनक और प्रोत्साहनपूर्ण माहौल दें। यह प्रशिक्षण हमारे व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बनेगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने कहा कि समाज में स्थायी बदलाव की शुरुआत विद्यालय से होती है। जेंडर सेंसिटिविटी जैसे विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करना आज के समय की आवश्यकता है।

Advertisement