मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गहलावत खाप ने विधायक कृष्णा गहलावत व पवन का किया अभिनंदन

खरखौदा (सोनीपत), 3 नवंबर (हप्र) गहलावत खाप ने दादा शोभनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में राई विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने की खुशी में कृष्णा गहलावत के साथ खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा का भी अभिनंदन किया। अठगामा की ओर...
खरखौदा के गांव फरमाणा में शोभनाथ मंदिर परिसर में विधायक कृष्णा गहलावत और विधायक पवन खरखौदा का अभिनंदन करती गहलावत खाप। -हप्र
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत), 3 नवंबर (हप्र)

गहलावत खाप ने दादा शोभनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में राई विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने की खुशी में कृष्णा गहलावत के साथ खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा का भी अभिनंदन किया। अठगामा की ओर से फरमाणा गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक कृष्णाा गहलावत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गहलावत खाप ने उनके विधायक बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राई की जनता का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनको भरपूर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके अलावा खरखौदा के विधायक पवन खरखौदा भी लोगों की सेवा को तत्पर रहेंगे, जिनका फरमाणा से पुराना नाता रहा है। दो विधायक मिलकर खरखौदा के विकास को गति देंगे। खरखौदा में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे, जिसमें उनकी ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान खरखौदा के विधायक पवन खरखौदा ने भी विश्वास दिलाया कि वे हर समय जनसेवा को उपलब्ध रहेंगे। खरखौदा को विकासपथ पर तेजी से आगे बढ़ायेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर अखिल भारतीय गहलावत खाप के प्रधान दयानंद गहलावत, अठगामा प्रधान सतबीर गहलावत, फरमाणा सरपंच जगदीश, रिढाऊ के सरपंच कृष्ण, निजामपुर सरपंच सीमा व आशीष पहलवान, सलीमसर माजरा सरपंच बिट्टू, गुहणा सरपंच मंजू व राकेश, महीपुर के सरपंच राजेश, फरमाणा-दो के सरपंच सतीश, मौजमनगर के सरपंच मंजीत, पूर्व सरपंच रोहताश, महंत जगदीश दास समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement