मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक ही बयान में अभय, बिश्नोई और श्रुति चौधरी पर बरसीं गीता भुक्कल

पूर्व मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक ही बयान में अभय चौटाला, कुलदीप बिश्नोई और श्रुति चौधरी तीनों पर तीखे वार किए। भुक्कल ने सबसे पहले इनेलो नेता अभय...
Advertisement

पूर्व मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक ही बयान में अभय चौटाला, कुलदीप बिश्नोई और श्रुति चौधरी तीनों पर तीखे वार किए।

भुक्कल ने सबसे पहले इनेलो नेता अभय चौटाला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि हरियाणा में सबसे पहले कांग्रेस ने “वोट चोरी” की थी। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला आज भी भाजपा की राजनीति को चमकाने के लिए ही काम कर रहे हैं, न कि एक सच्चे विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “विपक्ष में रहकर भी जो भाजपा के सुर में सुर मिलाए, वह जनता की आवाज़ नहीं बल्कि सत्ता की सहायता कर रहा है।”

Advertisement

इसके बाद गीता भुक्कल ने कुलदीप बिश्नोई द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र यादव को भ्रष्ट बताने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “यह कुलदीप बिश्नोई नहीं, उनका दर्द बोल रहा है, क्योंकि राव नरेंद्र यादव कभी उनके साथी रहे हैं और आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।” भुक्कल ने विश्वास जताया कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत होकर उभरेगा।

श्रुति चौधरी द्वारा कांग्रेस को ‘कमजोर और बीमार’ बताने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि “जब किसी की भाषा बदल जाती है, तो उसकी जुबान भी बदल जाती है।” उन्होंने तंज कसा कि श्रुति और उनकी मां किरण चौधरी को कांग्रेस में सम्मान मिला, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद वे अब भाजपा की भाषा बोल रही हैं।

भुक्कल ने यह भी कहा कि बृजेन्द्र सिंह की सद्भावना यात्रा पार्टी की अधिकृत यात्रा नहीं है, लेकिन अगर हाईकमान निर्देश देगा तो सभी नेता इसमें शामिल होंगे। अंत में उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आयोग अब भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस “वोट चोरी” मुद्दे पर देशभर से करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर जुटाकर जल्द ही राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी। इस मौके पर पूर्व एसीपी राजबीर जाखड़ सहित कई कांग्रेस नेता उनके साथ मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments