करनाल के गौतम और रोहतक की गरिमा कुंडू बने विजेता
ककरोई रोड स्थित मलिक अकादमी में मंगलवार को फाइनल में कड़े मुकाबले हुए। जीत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में अपने खेल के दौरान खिलाड़ी को अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए। पूरी उर्जा के साथ खेलना चाहिए। हार-जीत को न देखते हुए मेहनत पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान जिला सचिव जगबीर सिंह छिक्कारा, प्रशिक्षक हरेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।
यह रहे परिणाम
सीनियर एकल के पुरुषों के वर्ग में करनाल के गौतम ने सोनीपत के गगन व महिला वर्ग में रोहतक की गरिमा कुंडू ने सोनीपत की अक्षिता को हराया। पुरुष युगल में सोनीपत के गगन व रवि की जोड़ी ने फरीदाबाद के आर्यन व सोनीपत के मयंक राणा को हराया। महिला युगल में सोनीपत की सोनीपत की अपूर्व व साक्षी गहलावत ने फरीदाबाद की बरुणी व पंचकूला की रिद्धि कौर को हराया। मिश्रित युगल में फरीदाबाद के आर्यन व पंचकूला की रिद्धि कौर की जोड़ी ने करनाल के गौतम व सोनीपत की अपूर्वा की जोड़ी को हराया।
अंडर-19 लडक़ों के एकल वर्ग में रोहतक के वेदांत पाहवा ने हिसार के अभिषेक व लड़कियों में फरीदाबाद की बरुणी ने सोनीपत की अक्षिता गुलिया, लड़कियों के युगल वर्ग में सिरसा की निशु मलिक और सोनीपत की सुनैना मलिक ने सोनीपत की अक्षिता गुलिया और झज्जर की जोएल राणा को हराया। लडक़ों के युगल वर्ग में सोनीपत के केशव व यशवीर राठी ने फरीदाबाद के पार्थ व स्पर्श सूद को हराया। मिश्रित युगल में सोनीपत के चैतन्य सहरावत व कुरुक्षेत्र की अनन्या ने फरीदाबाद के पार्थ व हिसार की दिव्या जाखड़ को हराया।
24 से 27 जून के बीच होगा द्वितीय रैंकिंग टूर्नामेंट
हरियाणा बैडमिंटन एसोएिसशन के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने बताया कि द्वितीय रैंकिंग हरियाणा स्टेट सीनियर व जूनियर (अंडर-19) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट फरीदाबाद में 24 से 27 जून के बीच खेला जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर जो खिलाड़ी विजेता व उपविजेता होंगे वह हिसार में 7 से 10 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली हरियाणा स्टेट सीनियर व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेंगे।