गऊचरांद एवं प्रोफेसर कॉलोनी को मिली बड़ी सौगात
गऊचरांद एवं प्रोफेसर कॉलोनी व वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 14 नजदीक क्वालिटी स्वीट्स व गांव मोरथली चनालहेड़ी में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान करते हुए आज नये ट्यूबवैल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कई वर्षों से वार्डवासियों व गांववालों को पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही थी। ट्यूबवैल के शुरू होने के साथ ही अब यहां के निवासियों को स्वच्छ एवं पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन से यह कार्य संभव हुआ है। स्थानीय प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने इस सौगात के लिए हरियाणा सरकार और जन प्रतिनिधियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन, आशीष चक्रपाणि, पार्षद लाभ सिंह, जगदीप सरपंच मोरथली, प्रिंस सरपंच चनालहेडी सहित गणमान्य सरपंच ब्लॉक समिति के सदस्य अन्य नागरिक मौजूद रहे।