मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हनुमान जन्मोत्सव पर साधु-संतों का जमावड़ा

फरीदाबाद, 18 मई (हप्र) फरीदाबाद में हनुमान जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में महर्षि पाराशर जी महाराज की तपो भूमि में बसे अनंगपुर गांव में भड़ाना फार्म हाउस पर देश भर के संतों और महात्माओं का महाकुंभ आयोजित किया गया। अरावली...
फरीदाबाद में शनिवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के फार्म हाउस पर आयोजित महाकुंभ में देश भर से पहुंचे साधु संत। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 18 मई (हप्र)

फरीदाबाद में हनुमान जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में महर्षि पाराशर जी महाराज की तपो भूमि में बसे अनंगपुर गांव में भड़ाना फार्म हाउस पर देश भर के संतों और महात्माओं का महाकुंभ आयोजित किया गया। अरावली पर्वत माला के बीच स्थित भड़ाना फार्म हाउस पर संत समागम व भंडारे का आयोजन किया गया। इसका आयोजन अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास ने किया।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने देश के महान साधु संतों के चरण स्पर्श किये और फूलमालाओं से स्वागत कर शॉल भेंट किये।

इस मौके पर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्रपुरी जी महाराज, स्वामी बलकानंद जी महाराज, स्वामी राघवानन्द जी महाराज, स्वामी नारायण गिरी जी महाराज, स्वामी विद्या गिरी जी महाराज, स्वामी श्री दीनबंधु दास जी, स्वामी कंचन गिरी जी महाराज, परमेश्वर दास जी, महंत धीरेंद्र पूरी जी, महंत अजय दास जी, महंत नवल किशोर दास जी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments