मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारायणगढ़ में दो दिन से नहीं उठा कूड़ा, लोग परेशान

नारायणगढ़, 3 सितंबर (निस) नगरपालिका प्रशासन व ठेकेदार के बीच लेन देन के विवाद के चलते गत दो दिनों से घरों से कूड़ा उठाने का काम बंद है। इसके चलते शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।...
नारायणगढ़ में मंगलवार को प्रदर्शन करते डोर टू डोर सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्य।-निस
Advertisement

नारायणगढ़, 3 सितंबर (निस)

नगरपालिका प्रशासन व ठेकेदार के बीच लेन देन के विवाद के चलते गत दो दिनों से घरों से कूड़ा उठाने का काम बंद है। इसके चलते शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिस कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है। वहीं कर्मचारी सुबह काम पर आते हैं और देर शाम बिना काम किये ही वापस घर चले जाते हैं क्योंकि ठेकेदार ने कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनों में तेल डलवाने से साफ मना कर दिया है।

Advertisement

डोर टू डोर सफाई कर्मचारी यूनियन ने जनहित में काम देने की मांग को लेकर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन कर पालिका सचिव व एसडीएम से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। मामले के समाधान हेतु एसडीएम ने 4 सितंबर को सभी पक्षों की बैठक बुलाई है। सीटू नेता कामरेड सतीश सेठी ने कहा कि पालिका प्रशासन हर मास कूड़ा उठाने के लिए लगभग 13 लाख रुपये ठेकेदार को भुगतान करता है। सेठी ने कहा कि 12 मास के ठेका में से केवल 3 महीने शेष बचे हैं। इस दौरान चेयरपर्सन व सचिव नगरपालिका अपने ही वर्क आर्डर की शर्तों को आज तक लागू नहीं करवा सके। इस अवसर पर प्रधान सतीश रसोर व चेयरमैन दर्शन लाल सहित अन्य कर्मचारी

मौजूद थे।

Advertisement
Show comments