वन महोत्सव में गंगवा, जिंदल व पनिहार ने किया पौधारोपण
खंड बरवाला के गांव पंघाल में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा मुख्यातिथि के रूप में जबकि हिसार की विधायक सावित्री जिंदल व नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। पौधारोपण करके उन्होंने वन महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के लगभग चार हजार पौधे जिनमें नीम, पीपल, अर्जुन, बड़, शहतूत, अमलतास, गुलमहोर आदि शामिल हैं, क्षेत्र की 27 एकड़ भूमि पर रोपित किए गए। रणबीर गंगवा ने इस अवसर पर सिंदूर का पौधा रोपित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वन महोत्सव केवल पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में एक सामूहिक प्रयास है। विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि प्रकृति ने पेड़, पौधें, जल और शुद्ध हवा जैसी अमूल्य चीजें हमें दी हैं, जिनका की कोई विकल्प नहीं है। वन विभाग द्वारा इको क्विज व पर्यावरण आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को रणबीर गंगवा द्वारा सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री ने 31 हजार रुपए, विधायक सावित्री जिंदल ने 21 हजार रुपए व विधायक रणधीर पनिहार ने 11 हजार रुपए की राशि बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप दी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा नेता शमशेर पंघाल, जगदीप रेडडू बालक, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, देसराज वर्मा, सरपंच मोनिका, सुरेश शर्मा, रामचंद्र गंगवा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।